ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ -प्रतापगढ़ में राजा भइया की लोकप्रियता से खौफजदा बीजेपी नहीं तय कर पा रही जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार
26 जून 2021 को होगा नामांकन, 25 जून की शाम तक बीजेपी नहीं कर पायी कोई निर्णय
3 जुलाई को पड़ेंगे वोट, उसी दिन अपरान्ह 3 बजे के बाद होगी मतगणना
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार खड़ा करेगी या नहीं इसका फैसला 25 जून 2021 की शाम तक नहीं हो सका था। भाजपा के स्थानीय नेता पिछले करीब एक पखवारे से उम्मीदवार तय करने को लेकर कई बार बैठकें कर चुके हैं पर कोई नतीजा नहीं निकल सका।
उधर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने करीब पखवारे भर पहले ही माधुरी पटेल को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा है। राजा भइया का दावा है कि जिले के 57 जिला पंचायत सदस्यों में से 42 से अधिक जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन माधुरी पटेल को हासिल है।
समाजवादी पार्टी ने अमरावती यादव को माधुरी पटेल के मुकाबले उम्मीदवार बनाया है। 26 जून को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन होना है। ऐसे में नामांकन तिथि की पूर्व संध्या तक भाजपा द्वारा उम्मीदवार का घोषित न कर पाना राजा भइया की बढ़ी राजनैतिक लोकप्रियता का खौफ माना जा जा रहा है।
राजनैतिक पंडितों का कहना है कि जिले में राजा भइया द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए घोषित उम्मीदवार सर्वमान्य है। इसका विरोध न तो कांग्रेस की ओर से हुआ है और न ही अन्य निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों की ओर से। समाजवादी पार्टी ने जिसे उम्मीदवार बनाया है उसके परिवार से भाजपा के कद्दावर नेता व प्रदेश सरकार के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती सिंह की प्रतिद्वन्दिता है।
ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा का एक बड़ा खेमा भी अंदर ही अंदर राजा भइया समर्थित उम्मीदवार के ही समर्थन में खड़ा है। जिले ही नहीं प्रदेश के राजनैतिक दिग्गज के रुप में छाप छोड़ने वाले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी भी इस बार जिला पंचायत चुनाव में खामोश हैं। चर्चा है कि उन्होंने भी इशारों में राजा भइया समर्थित उम्मीदवार का समर्थन कर दिया है।
ऐसे में देखना है कि 26 जून को प्रतापगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए होने वाले नामांकन में कौन-कौन उम्मीदवार बनकर सामने आता है। इस ओर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय (अत्रि कुमार पाठक ) की रिपोर्ट !