Breaking News : संसद में कांग्रेस पर PM मोदी का वार- आपके तरीके से चलता तो 370 नहीं हटता
संसद में कांग्रेस पर PM मोदी का वार- आपके तरीके से चलता तो 370 नहीं हटता
Parliament Budget Session Live Updates: आज संसद के बजट सत्र का छठा दिन है। संसद सत्र में आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं। इसके बाद लोकसभा से धन्यवाद प्रस्ताव को पारित कराया जाएगा। बाद में राज्यसभा से भी इसको पारित कराना होगा। गौरतलब है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण को बिना किसी संशोधन के पारित कराने की जिम्मेदारी सरकार की होती है। इसके अलावा, नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और रोजगार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस, वामदल, टीएमसी, बसपा और सपा केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।
लोगों ने सरोकार बदलने की भी इच्छा रखी है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने सिर्फ एक सरकार बदली है, केवल ऐसा नहीं है, बल्कि सरोकार भी बदलने की अपेक्षा की है। इस देश की एक नई सोच के साथ काम करने की इच्छा और अपेक्षा के कारण हमें यहां आकर काम करने का अवसर मिला है:
पीएम मोदी ने सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता पढ़ी।
पीएम मोदी ने कहा कि एक स्वर ये उठा है कि सरकार को सारे कामों की जल्दी क्यों है? हम सारे काम एक साथ क्यों कर रहे हैं? सर्वेश्वर दयाल सक्सेना जी ने अपनी कविता में लिखा है कि-
लीक पर वे चलें,
जिनके चरण दुर्बल और हारे हैं,
हमें तो जो हमारी यात्रा से बने,
ऐसे अनिर्मित पथ ही प्यारे हैं
आपके रास्ते पर चलते तो 370 नहीं हटता- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी को कहा था कि अगर आपकी गति और रास्ते से चलते तो जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 नहीं हटता। आपकी तरह ही चलते तो रामजन्मभूमि विवादों में रहती। अगर आपकी सोच की तरह ही चलते तो मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति नहीं मिलती। अगर आप ही के तरीके और रास्ते होते तो भारत-बांग्लादेश सीमा विवाद कभी नहीं सुधरता और न ही करतारपुर कोरिडोर का उद्घाटन होता।
06 Feb 2020 12:45 PM
देश को दिशा देने वाला अभिभाषण- पीएम मोदी
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी ने कहा कि यह देश को दिशा देने वाला अभिभाषण है। लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति जी ने न्यू इंडिया का विजन अपने अभिभाषण में प्रस्तुत किया है। 21वीं सदी के तीसरे दशक का माननीय राष्ट्रपति जी का वक्तव्य हम सभी को दिशा व प्रेरणा देने वाला और देश के लोगों में विश्वास पैदा करने वाला है।
06 Feb 2020 12:41 PM
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी का संबोधन
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी ने कहा कि गांधी जी हमारे दिल में हैं। आपके लिए ये ट्रेलर हो सकते हैं, मगर हमारे लिए जिंदगी हैं।
06 Feb 2020 10:12 AM
12 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि करीब 12 बजे लोकसभा में पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे।
कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन का नोटिस
कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कर्नाटक के बीदर में एक स्कूली छात्र के माता-पिता को गिरफ्तार करने के मामले में राज्यसभा में शून्य काल में बहस का नोटिस दिया।
टीएमसी के सांसद सांतनु सेन का नोटिस
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सांतनु सेन ने एलआसी में प्रस्तावित बदवालों को लेकर चिंता पर राज्यसभा में शून्य काल में चर्चा का नोटिस दिया।
अभिभाषण पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी
राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर आज लोकसभा में चर्चा करेंगे पीएम मोदी।