Breaking News : नोएडा के स्पाइस मॉल में सोमवार को टॉप फ्लोर पर लगी भीषण आग,
नोएडा के स्पाइस मॉल में सोमवार को भीषण आग लग गई। यह मॉल सेक्टर 25 ए में स्थित है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
- नोएडा के स्पाइस मॉल में लगी भीषण आग, अब पाया गया काबू
- स्पाइस मॉल नोएडा के सेक्टर 25 ए में स्थित है
- बताया गया कि आग सिनेमा हॉल से शुरू हुई
- फिल्म चल रही थी और उसकी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लगी
नोएडा
नोएडा के स्पाइस मॉल में सोमवार को भीषण आग लग गई। यह मॉल सेक्टर 25 ए में स्थित है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और सभी लोग सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि आग टॉप फ्लोर पर स्थित सिनेमा हॉल में लगी थी। कुछ लोगों ने बताया कि फिल्म चल रही थी, तभी शॉर्ट सर्किट से कारपेट ने आग पगड़ ली। लोगो बदहवास होकर इधर-उधर भागे। कुछ ही देर में बिल्डिंग के अंदर धुआं भर गया।
सभी लोग सेफ
मॉल में आग फैलती देख सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को भी मॉल से बाहर जाने को कहा गया। मॉल में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड की टीमें मॉल में सर्च कर रही हैं, ताकि कोई अंदर न रह जाए। फिलहाल सभी सेफ हैं।
आग लगने की वजह से पूरे मॉल में जहरीला धुआं भर गया था। इसके बाद मॉल मैनेजमेंट ने सभी लोगों और दुकानदारों को बाहर निकाला।