बरेली से ब्रेकिंग न्यूज़ पीलीभीत से दिल्ली कूच करने निकले किसानों को पुलिस ने बरेली बॉर्डर पर रोका
तितर बितर हुए किसान एसआर पेट्रोल पंप से इकट्ठा होकर दिल्ली निकल गए पुलिस को भनक तक नहीं लग पाई
पीलीभीत के किसान दिल्ली आंदोलन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर मोटरसाइकिल चार पहिया वाहन ट्रैक्टर ट्राली से निकले सैकड़ों की संख्या में किसान अपने लाव लश्कर के साथ जैसे ही बरेली बॉर्डर पर पहुंचे उन्हें बरेली की पुलिस ने बॉर्डर ही रोक दिया पर पहले ही पहुंच चुके पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली डॉक्टर संसार सिंह अपर जिलाधिकारी बरेली क्षेत्राधिकारी नवाबगंज प्रभात कुमार वर्मा कोतवाल नवाबगंज धनंजय सिंह एस ओ क्योंलड़िया और भारी पुलिस फोर्स सहित एक कंपनी पीएसी पहले ही किसानों की घेराबंदी के लिए लग चुकी थी किसानों की दिल्ली कूच की सूचना जैसे ही आला अधिकारी को लगी बरेली से से दौड़ते हुए. आला अधिकारी बरेली पीलीभीत बॉर्डर पर पहुंच गए जिसमें बरेली मंडल आयुक्त रणवीर प्रसाद पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश पांडे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान सहित तीनों बड़े अधिकारी किसानों को रोकने के लिए बरेली बॉर्डर पहुंच गए इतनी भारी पुलिस फोर्स को देखते हुए किसान तितर-बितर होकर भाग गए उसके थोड़ी देर बाद नवाबगंज स्थित एसआर पेट्रोल पंप पर इकट्ठा होकर पुनः दिल्ली कूच को निकल पड़े जिस समय किसान एसआर पेट्रोल पंप से दिल्ली को निकले उस समय तीनों बड़े अधिकारी नवाबगंज कोतवाली में मौजूद थे पुलिस पीलीभीत बरेली बॉर्डर पर ही घेराबंदी को लगी थी उन्हें नहीं पता था कि किसान एसआर पेट्रोल पंप से इकट्ठा होकर दिल्ली चले जाएंगे किसानों के दिल्ली जाने की भनक पुलिस को नहीं लग पाई
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !