Breaking News Bareilly : बरेली के मिनी बायपास स्थित गोदाम में लगी भयंकर आग लाखों का सम्मान जलकर खाक
बरेली के मिनी बायपास स्थित गोदाम में लगी भयंकर आग ,लाखों का सम्मान जलकर खाक
आपको बताते चलें जनपद बरेली के मिनी बायपास पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के नीचे गोदाम में आग लग गई जहां टाइल्स इलेक्ट्रॉनिक्स क्रोकरी आदि का सामान मौजूद था यह आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
गोदाम के कर्मी ने बताया चूहे ने तार काट दिए थे जो आपस में टकरा गए और आग लग गई।
पूरे क्षेत्र में धुएं के बादल छा गए।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन