ब्रेकिंग न्यूज़ :शराब की बड़ी खेप पुलिस ने छापेमारी कर किया बरामद।
गया।शराब की बड़ी खेप देर रात विष्णुपद थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विष्णुपद थाना पुलिस ने दंडीबाग स्थित वाटर सप्लाई केंद्र के परिसर से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 407 मिनी ट्रक में रखे 119 पेटी अवैध शराब को बरामद करने में सफलता हासिल की है।बरामद शराब में इंपीरियल ब्लू 180 एमएल का 34 पेटी, रॉयल चैलेंज 375 एमएल का 35 पेटी, सिग्नेचर 375 एमएल का 4 पेटी, ब्लेंडर्स प्राइड 750 एमएल का 3 पेटी, रॉयल स्टेग 750 एमएल का 33 पेटी तथा रॉयल ग्रीन व्हिस्की 375 एमएल का 10 पेटी शराब शामिल है।
हालांकि पुलिस के आने की आहट पा शराब तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। बरामद की गई शराब एक ट्रक में अनाज के बीच छिपा कर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस दौरान एक मोबाइल फोन भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।