कायस्थ समाज में टूटते पारिवारिक रिश्तों एवम घरों को अब बचाना होगा : जौहरी
बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द जौहरी ने कहा कि बरेली कायस्थों का गढ़ हैं। कायस्थ समाज में टूटते पारिवारिक रिश्तों एवम घरों को अब बचाना होगा। यहाँ के कायस्थ समाज से निकली हुई बात पूरे भारत के कायस्थों में संदेश देने का काम करती है।
कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना की अध्यक्षता में चेतना मंच की समीक्षा बैठक उपजा प्रेस क्लब में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द जौहरी एवं प्रदेश महामंत्री विपिन जौहरी की उपस्थिति में हुई। प्रदेश महामंत्री विपिन जौहरी ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना काल समाप्ति की ओर है । अब सामाजिक संगठनों को तेजी से अपने कार्यो में जुटना होगा ।
कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने कहा कि समाज में टूटते घरों को बचाना होगा। लड़का और लड़की पक्ष की माताओं को अच्छे संस्कार देने ही होंगे। तभी टूटते घरों को बचाया जा सकता है। राजीव कमल ने कहा कि अगर गरीब कन्याओं की शादी करनी ही है तो पहले अपने गरीब पारिवारिक रिश्तेदारों की कन्याओं की शादी से शुरूआत करनी चाहिए।
बरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना ने बताया कि हम हर साल कई गरीब कन्याओं की शादी करवाते हैं। कोषाध्यक्ष डॉ पूजा सक्सेना जी ने कहा लड़कियों की माओ को बेटी का अधिक पक्ष लेने से बचना चाहिए जिससे कइयों के घर टूटने से बच सकते हैं। उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना ने कहा हमें युवा वर्ग को अपने साथ तेजी से जोड़नाह होगा। बैठक में सुधीर मोहन, अविनाश सक्सेना और वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, अशोक सक्सेना, श्रीमती मीरा मोहन उपस्थित थे ।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !