Breaking BL Agro : नक़ली तेल खाने से बच्चे हुए बीमार
बरेली ( अमरजीत सिंह )- प्रार्थी ने दिनांक 21.02.2022 को मोहल्ला मीरा की पेठ पुराना शहर थाना बारादरी स्थित विपिन किराना स्टोर से क्लासिक हेल्थ ब्रान्ड का सरसों का तेल 2 लीटर का डिब्बा खरीदा
और दिनांक 22.02.2022 को प्रार्थी के घर में उक्त तेल से आलू मटर की सब्जी बनाई गई तथा उक्त बनी हुई सब्जी का उपयोग प्रार्थी के परिवार द्वारा किया गया तो उक्त तेल से बनी सब्जी खाकर पूरे परिवार को उल्टी दस्त शुरू हो गये तथा प्रार्थी का 8 वर्षीय पुत्र अदनान व पुत्री आयु 12 वर्ष की तथा पत्नी निशा खांन की हालत अत्यन्त खराब हो गयी जिनका इलाज बड़ी बिहार स्थित डा ० सिद्दीकी के अस्पताल में चल रहा है । यह कि प्रार्थी को बिक्री किया उक्त तेल मिलावटी है तथा अखाद्य है जिसके प्रयोग से प्रार्थी के परिवार के सदस्यों की जान खतरे में पड़ गई है । यह कि प्रार्थी द्वारा उक्त घटना की सूचना खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यालय में लिखित रूप से दिनांक 23.02.2022 को कर दी है तथा प्रार्थी उक्त तेल निर्माता के शहामतगंज स्थित कार्यालय पर गया तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने प्रार्थी के साथ दुर्व्यवहार किया और अपशब्द कह कर भगा दिया ।