ब्रजेश पाठक ने घर पर लखनऊ मध्य क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम खोला !
उत्तर-प्रदेश के पहले मंत्री है ब्रजेश पाठक जो कोरोना वायरस से बचाव को घर पर बनाया कंट्रोल रूम।
कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने घर पर लखनऊ मध्य क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम खोला,जरूरत का सामान मंत्री जी को नोट कराएं,मंत्री जी फोन उठाएंगे, सामान भी भिजवाएंगे,0522-2239999, 7007842947 पर फोन करें .
रिपोर्ट :- आकाश चतुर्वेदी बैंकर.