Braeilly News : जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील मीरगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिस शिकायत का निस्तारण किया जाए, उस शिकायत से संबंधित शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं। इसकी जानकारी भी ली जाए
बरेली, 20 मई। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त की अध्यक्षता में आज जनपद बरेली की तहसील मीरगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 46 शिकायतें प्राप्त हुई, मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए शिकायत कर्ताओं की शिकायतों को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी सम्पूर्ण समाधान में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिस शिकायत का निस्तारण किया जाए, उस शिकायत से संबंधित शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं। इसकी जानकारी भी ली जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता श्री विशाल कुमार ग्राम मनकरा ने बताया कि पावर हाउस देहात मीरगंज में पिछले कई वर्षों से आवेर लोड की समस्या हो रही है, जिससे विद्युत आपूर्ति की भी समस्या हो रही है।
जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। एक अन्य शिकायतकर्ता श्री हरीश कुमार ग्राम लभेड़ा दुर्गा प्रसाद ने बताया कि गांव के पूर्व दिशा में 212 गाटा संख्या में खलियान है, जिस पर गांव के लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार मीरगंज को जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एक अन्य शिकायतकर्ता गीता पत्नी स्व0 रामकुंवर ग्राम गूला ने बताया कि 20 वर्ष पहले प्रार्थनी के पति के नाम से ग्राम समाज की 90 गज आवासीय भूमि का पट्टा हुआ था, जिस जमीन पर गांव के ही पड़ोसी महेन्द्र पाल ने दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर लिया है और गंदी-गंदी गालियां भी देता है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मीरगंज को निर्देश दिए कि राजस्व एवं पुलिस टीम को भेज कर जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
एक अन्य शिकायतकर्ता कृष्णा पत्नी स्व0 तोताराम ग्राम महिमा नगला ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से लगातार विधवा पेंशन मिलती आ रही थी लेकिन अब वर्ष 2022 से विधवा पेंशन आना बंद हो गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी फतेहगंज पश्चिमी को निर्देश दिए कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नगर श्री राहुल भाटी, वनाधिकारी श्री समीर कुमार, डी0सी0 मनरेगा श्री गंगाराम, जिला पूर्ति अधिकारी श्री नीरज सिंह, उप जिलाधिकारी मीरगंज श्री उदित पवार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह चौधरी, न्यायिक तहसीलदार मीरगंज ममता यादव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन