बूथ स्तर तक संगठन को मज़बूत करने के दिये निर्देश/काँग्रेस का नारा सदभाव और भाईचारा – रामदेव पाण्डेय

ज़िला काँग्रेस कमेटी की मासिक मीटिंग में ज़िलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय ने बूथ स्तर तक संगठन को मज़बूर करने के दिये निर्देश/काँग्रेस का नारा सदभाव

और भाईचारा – रामदेव पाण्डेय

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये काँग्रेस

ज़िलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय ने हारूनगला में आयोजित पार्टी की मासिक सभा में

पार्टी जनों से अपील की है कि प्रत्येक काँग्रेस कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर

20 बूथ कार्यकर्ता को सूचीबद्ध करके सूची उन्हे सौंप दें ताकि मज़बूती से

चुनाव का संचालन हो और पार्टी संगठन मज़बूत हो सकें। उन्होने कहा कि हर

एक छोटा-बड़ा पदाधिकारी अपनी-अपनी जि़म्मेदारी समझ कर चुनाव जिताने के लिये

कार्य करें। उन्होने स्पष्ट किया कि यद्यपि अभी तक हाईकमान ने किसी का पार्टी

टिकट फाइनल नही किया है तदापि बूथों को मज़बूत बना कर ही चुनाव जीत पाना

सम्भव होगा। काँग्रेसजनो से ज़िलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय ने अपील की कि ’’हमारा

बूथ-सबसे मज़बूत’’ नारे की भावना और प्रतिस्पर्धा से इस कार्य में गति शीलता

आएगी। ए.आई.सी.सी. सदस्य क्रमशः नवाब मुजाहिद हसन खाँ तथा प्रेम प्रकाश

अग्रवाल ने समस्त काँग्रेसजनों की तारीफ करते हुए सभी की हौसला अफज़ाई की।

पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल सिंह ने भाजपा की बिषैली नीतियों, रीतियों की

चर्चा करते हुए कहा कि देश का सर्वागीण विकास तभी हो सकेगा जब नौजवानों,

महिलाओं को उनकी योग्यताओं के अनुसार सरकारी नौकरियाँ मिले, सड़के और

ओवर ब्रिज बने, कारखाने लगे, अन्यथा थोथी शिगूफेवाज़ी से आम जनता को

गुमराह कर साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले लोगो को जनता सबक सिखाएगी।

मासिक मीटिंग में आए ब्लाक अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों ने क्षेत्रीय समस्याओं का जिक्र

किया तथा किसानों की समस्याओं को उठाया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री

सुरेन्द्र मिश्रा, मो0 ज़की, डॉ0 ज़कीर खान, ओम प्रकाश दिवाकर, रामपाल

चौधरी, लालमणि गुप्ता, प्रभात गिरी गोस्वामी, नीरज मिश्रा, सुरेश चन्द्र बाल्मीकि,

सौरभ राठी, जावेद हुसैन, वसीम अकरम, स्वपनिल शर्मा, डॉ0 चारू मेहरोत्रा, प्रो0

अलाउद्दीन, सीमा खान, पं0 रवीन्द्र मिश्रा, एम0 इश्तेयाक खान, डॉ0 मुदित प्रताप

 

सिंह, वीरपाल सिंह, श्याम बहादुर सिंह, राजेश्वर सिंह, ठाकुर विजय प्रताप सिंह, राम अवतार

शर्मा, अंकित सिंह, राजू पटेल, राम अवतार कन्नौजिया, साबिर हुसैन, रवीन्द्र पाल सिंह

चौहान, देवेन्द्र मिश्रा, मोमिन खान, परवेन खाँ, अनुपम दीक्षित, रफी रज़ा खाँ,

शेर खाँ, मैदान शाह, मो0 शाकिर खाँ, गोविन्द किशोर मिश्रा, संतोष शर्मा,

के0के0 गंगवार, राममूर्ति लाल, डॉक्टर  मेहंदी हसन , नेत्रपाल इत्यादि ने अपने-अपने बूथ मज़बूत करके

साम्प्रदायिक शक्तियों को बेनकाब करके सत्ता से इनको बेदखल करने का संकल्प लिया

और 2019 में केन्द्र में काँग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में जी जान से जुटने

का आश्वासन दिया।

(रामदेव पाण्डेय)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: