बॉलीवुड ने कृपा चंदेरा पर कृपा बरसाई
बॉलीवुड ने कृपा चंदेरा पर कृपा बरसाई
जब आपमें कुछ कर दिखाने का जुनून हो, तो कायनात साथ देती है। आपकी मेहनत पर कृपा बरसती है। वो कृपा ईश्वर की है, जो तुम्हारे कर्म को स्वीकार करते हुए उसे पहचान दिलवा रही है। कृपा चंदेरा के टेलेंट को भी बॉलीवुड ने हाथों-हाथ लेते हुए उनपर अपनी कृपा बरसाई है। कई हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम करने के साथ-साथ उन्होंने टीवी जगत में भी अपनी छाप छोड़ी हैै। कृपा कहती हैं कि जब भगवान ने मुझे प्रतिभा दी है तो मेरा दायित्व है कि उसका इस्तेमाल सिर्फ अपने शौक के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए करूं। वो चाहे टीवी के दर्शक हों या सिनेमा के। यह मेरी किस्मत ही है कि मनोरंजन के क्षेत्र में मेरे रास्ते अपने आप खुलते चले गए और मैं आगे बढ़ती गई। अब ख्वाहिश है कि अच्छे निर्माता-निर्देशकों के साथ काम करूं, जो मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देना चाहते हैं।
बता दें कि कृपा खिचड़ी दी मूवी, चांद के परे, हाले दिल, पागलपंती जैसी हिंदी फिल्में कर चुकी हैं। गुजराती फिल्में में साचा रे समना, अलख न अजवाड़ा, केश ऑन डिलिवरी धमालपंति आदि हैं। इसके साथ ही कृपा बा, बहु चंद्रगुप्त मोर्य, नई रामायण, शनिदेव, राखी आदि हिंदी धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। उनकी यशबाबू एंटरटेन्मेंट के आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए भी बातचीत चल रही है जिसके निर्माता हैं राजिंदर वर्मा।