Bollywood news : यामी गौतम ने ख़रीदा चंडीगढ़ में पहला घर
यामी गौतम ने ख़रीदा चंडीगढ़ में पहला घर
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्में “बाला” और “उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। इन फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस ने यामी को सुपरस्टार लीग में डाल दिया हैंं। 2020 में फिल्मों के अलावा वो किसी और चीज में भी व्यस्त हैं। हाल ही में, उन्होंने चंडीगढ़ में अपना पहला घर खरीदा और अपने होम स्टेट हिमाचल प्रदेश में एक ऑर्गैनिक फार्मिंग इंटरप्राइज़ की बागडोर भी संभाली। एक सोर्स की मानें तो, “यामी हमेशा उत्तर भारत में एक घर चाहती थी क्योंकि उनका परिवार वहीं रहता है। यह यामी का पहला घर होगा जहां वो काम से समय मिलने पर जाया करेंगी।”
पर्यावरण प्रेमी हैं राणा दग्गुबाती
हाल में ही साउथ स्टार राणा दग्गुबाती ने अपनी आने वाली फिल्म हाथी मेरे साथी में 30 किलो वजन घटाने के बारे में खुलासा किया था। एरोस इंटरनेशनल प्रोडक्शन की फिल्म को प्रभु सोलोमन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में मनुष्य और प्रकृति के बीच खूबसूरत रिश्ता दिखाया गया है। 2 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म की शूटिंग दो अलग-अलग देशों, भारत और थाईलैंड में हुई है और निर्माताओं को इसकी शूटिंग पूरी करने में 250 दिन लगे हैं। हाथी मेरे साथी दुनिया भर में पर्यावरण संकट का एक प्रतिबिंब है और राणा वर्षा वनों और वन्यजीवों के लिए मानव जाति से लड़ते हुए दिखाई देंगे।
जस्सी गिल ने शेयर की परिवार की तस्वीर
‘पंगा’ में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिंगर और अभिनेता जस्सी गिल अपने प्रशंसकों को खुश रखना जानते हैं। भारत के सबसे बड़े पंजाबी त्यौहार क्रॉस ब्लेड में एक शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद अभिनेता ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। बहुत कम लोगों को पता है कि जस्सी गिल शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है। हाल ही में जस्सी गिल ने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार के साथ पहली फोटो शेयर की। पंगा के बाद जल्द ही जस्सी गिल ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ में दिखाई देंगे।
करण सिंह ग्रोवर का आर्ट पहुंचा लंदन फैशन वीक
अभी हाल ही में, करण सिंह ग्रोवर ने अपने जन्मदिन पर एक वेबसाइट और साथ ही यूट्यूब चैनल को लॉन्च किया जिसमें उनकी कलाकृति का प्रदर्शन होगा। अभिनेता ने एक कलाकार के तौर पर खुद को सभी के सामने पेश करने के लिए अपने जन्मदिन पर इसे लांच करने का फैसला किया। हालांकि उन्होंने दर्शकों को यह बात नहीं बताई कि उनकी कलाकृति लंदन फैशन वीक में पेश की गयी थी जोकि लांच से पहले रखी गयी थी। आपको बता दें कि ग्रोवर की कलाकृति के लंदन पहुंचने के पीछे की कहानी शुरू हुई इंडिया के पॉपुलर डिज़ाइनर रॉकी एस से जिन्होंने करण के ब्लैक पेन और इंक आर्ट को पहले ही देखा। रॉकी करण के आर्ट से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसे अपने कलेक्शन ‘रिबर्थ’ में यूज़ करने का फैसला किया।
वरुण धवन ने मनाया रैप पार्टी का जश्न
कुली नंबर 1 टीम ने भगनानी के घर पर मुंबई में एक पार्टी के साथ अपनी फिल्म के रैप अप का जश्न मनाया। निर्माता वाशु भगनानी और निर्देशक डेविड धवन द्वारा होस्ट की गई रैप पार्टी ने कलाकारों और क्रू को बहुप्रतीक्षित फिल्म का जश्न मनाते हुए देखा। इस पार्टी में एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान और प्रोड्यूसर्स जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख के साथ अक्षय कुमार, करिश्मा कपूर, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, जावेद जाफरी, रोहित धवन, दिनेश विजान और कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
फैन को हैलीकॉप्टर राइड पर ले जाएंगी जान्हवी कपूर
हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने फैन के लिए उसके बर्थडे पर केक बनाया था। अब जाह्नवी कपूर जल्द ही अपने किसी फैन को उनकी लाइफ का स्पेशल मोमेंट देंगी। जाह्नवी उन्हें अपने साथ हेलीकॉप्टर राइड पर ले जाएंगी। ये सब करने में उनकी मददद करेंगी अर्शला कपूर। दरअसल अंशुला अपने एनजीओ फैन काइंड के जरिए सेलिब्रेटीज और उनके फैंस को मिलवाने का काम करती हैं। इसके जरिए वे चेरिटेबल कॉज के लिए पैसे जमा करती हैं। इसके जरिये जमा होने वाले फंड साथ फाउंडेशन को दिए जायेंगे जो अहमदाबाद के एक अंडरप्रिवलेज्ड स्कूल के लिए काम करता है, वह इस फंड से स्कूली बच्चो के लिए एजुकेशन का सामान इकठ्ठा करेंगे।