सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचायेगी ! थोड़ा इंतेज़ार करें ,ये जोड़ी इस समय तुर्की में टाइगर 3 की शुटिंग में व्यस्त है !
इसी बीच इन दोनों ने कुछ वक़्त निकालकर वहाँ के मिनिस्टर से मुलाक़ात की और उनके साथ लंच भी किया ! तुर्की के मिनिस्टर एर्सोय ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वो बालीवुड के अभिनेता सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ़ के साथ आए जो अपनी न्यू मूवी के लिए उनके देश में है, तुर्की कई इंटरनेशनल सिनेमा प्रोजेक्ट्स की मेज़बानी करना जारी रखेगा !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !