बॉलीवुड को लगा एक ओर झटका, सुरों के सरताज वडाली ब्रदर्स का छूटा साथ
बॉलीवुड में वडाली ब्रदर्स के नाम से पुकारे जाने वाले 75 साल के सूफी सिंगर प्यारे लाल वडाली का शुकंवार सुबह हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया।बॉलीवुड में पिछले कुछ दिनों में अचानक से हुई कई कलाकारों की मौत ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है ।
दरअसल गुरुवार को दौरा पड़ने के बाद उन्हें तुरंत अमृतसर में फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने करीब 5 घंटे तक उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। प्यारेलाल ने सुबह 4 बजे आखिरी सांस ली । निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले जाया गया। पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।
गौरतलब है कि पंजाबी सूफी गानों के लिए महशूर वडाली ब्रदर्स में उस्ताद प्यारे लाल छोटे थे। जबकि उनके बड़े भाई का नाम पूरनचंद वडाली है। जो एक पहलवान भी रह चुके हैं। वडाली ब्रदर्स का मशहूर पटियाला घराने से भी ताल्लुक रहा. बता दें कि पटियाला घराने के उस्ताद बड़े गुलाम अली थे।
आपको बता दें कि वडाली ब्रदर्स ने देश-विदेश में पंजाबी सूफी गानों से अपनी पहचान बनाई। जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में भी कई ऑफर मिले । लेकिन वडाली ब्रदर्स ने फिल्मों में गाना गाने से मना कर दिया। मगर,कुछ वक्त बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने सुरों के रंग बिखेरे। जिनमें से कई गानों के लिए वडाली ब्रदर्स मशहूर भी हुए। इसमें रंगरेज मेरे (तनु वेड्स मनु, 2011), तू ही तू ही (मौसम, 2011), दर्दा मारेया (पिंजर, 2003) और चेहरा मेरे यार का (धूप, 2003) शामिल है ।