बोइंग-737 को मिली उड़ान की मंजूरी, डीजीसीए ने हटाया बैन
देश की एयर सेफ्टी रेगुलेटर संस्था डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने बोइंग 737 मैक्स जेट के उड़ान भरने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है।
2019 में दो इस मॉडल से दो बड़ी दुर्घटनाओं के बाद भारत ने 737 मैक्स विमान पर रोक लगा दी थी। गुरुवार को फिर से विमान को उड़ान भरने की इजाजत दे दी गई है, डीजीसीए का यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !