बॉडी पॉवर जिम में मॉडलस ने किया वर्कआउट !
शहर में चल रहे फैशन वीक में शामिल होने आयीं देश की कई मॉडल्स ने गुरुवार को डीडीपुरम स्थित बॉडीपॉवर प्लैटिनम जिम में शिरकत कर वर्क आउट किया !
इस दौरान रोज़ अली शाह ,प्रीति वोहरा व हिना खान सहित तमाम मॉडल्स ने इंटरव्यू में अपने वर्कआउट प्लान्स के बारे में बताया था । वह अपने वर्कआउट प्लान्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं ताकि लोग जानकारी लेकर उस पर अमल कर सके ! उन्होंने कहा की बरेली में अब तक की सबसे बृहत और बड़ी लागत की यह जिम है जहाँ लोग अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते है ! विश्व-श्रेणी के उपकरण तथा सुविधाओं से सुसज्जित एक अनूठा जिम है। इसमें कई सुविधाएं हैं,जैसे रोइंग मशीन, चेस्ट प्रेस, ट्रेडमिल, फोर स्टैक मल्टी जिम, एलिप्टीकल क्रॉस ट्रेनर तथा ऐरे ऑफ डम्बबेल।जिसका सभी मॉडल्स ने वर्क आउट कर लाभ उठाया और जिम के मालिक आलीशान का उन्हें बुलाने के लिए शुक्रिया भी अदा किया ।