बरेली में तीन दिन से लापता व्यक्ति की लाश न्यू रेलवे मॉडल कालोनी में मिली
बरेली में तीन दिन से लापता व्यक्ति की लाश न्यू रेलवे मॉडल कालोनी में संगधित परिस्थितियों में मिली । म्रतक का प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद।
सीबीगंज थाने में दर्ज थी गुमसुदगी की रिपोर्ट। दरअसल बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र राजू का प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था और पिछले तीन दिनों से ये राजू लापता था जिसकी गुमशुदगी की सूचना सीबीगंज थाने में दर्ज कराई थी। आज इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के न्यू रेलवे मॉडल कालोनी में एक मकान के अंदर संगधित परिस्थितियों में लाश मिली जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने थाना इज़्ज़तनगर पुलिस को दी ।पुलिस ने मौके पर जाकर म्रतक की शिनाख्त कराई जिसकी शिनाख्त बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के राजू की रूप में की गई।म्रतक राजू का प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था जो पिछले तीन दिनों से लापता था जिसकी गुमशुदगी की सुचना सीबीगंज थाने में दर्ज कराई गई थी । लेकिन आज राजू की लाश इज्जतनगर थाने क्षेत्र में न्यू रेलवे कॉलोनी मे एक खाली मकान में मिली । पुलिस ने म्रतक के परिवार वालो को सूचना देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । फिलहाल राजू की मौत पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुचेंगे ।
बरेली से राहुल सक्सेना की रिपोर्ट !