गोरखपुर हरपुर स्थित देशी शराब की दुकान के बगल की झाड़ी में मिला शव
गोरखपुर हरपुर स्थित देशी शराब की दुकान के बगल की झाड़ी में मिला शव
हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के परमेश्वरपुर निवासी रोशन पुत्र रामकिशुन जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है,जो मृत अवस्था मे हरपुर स्थित देशी शराब की भट्ठी के बगल की झाड़ियों में मिला।
बताते चले कि मृतक रोशन कल सुबह 6 बजे घर से अवसाद की अवस्था मे निकला था,इसके पिता ने बताया कि इसकी शादी आजमगढ़ के शंकरपुर में पूजा से हुई थी जिसको तीन वर्ष की पुत्री भी है जो इसके शराब के नशे के आदि होने के कारण,हमेशा लगभग मायके में ही रहती है, जिससे मृतक हमेशा अवसाद की स्थिति में रहता था,और शराब का आदि हो चुका था।
कल सुबह घर से निकला था और आज शाम लगभग 8 बजे नित क्रिया को जा रहा देशी शराब ठेके का मुंशी ने युवक की लाश देखकर पुलिस को सूचना किया,मौके पर हमराहियों के साथ पहुंचे थानांध्यक्ष उपेंद्र कुमार मिश्र ने परिजनों को बुलाकर लाश की पहचान कराई और पोस्टमार्टम के लिये भेजवा दिया।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ