बॉडी बिल्डर वसीम खान पहुचे बरेली !
बॉडी बिल्डर वसीम खान पहुचे बरेली आपको बतादे वसीम खान मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले है और वह तीन बार मिस्टर वर्ल्ड बन चुके है और अब mr ओलंपिया गोल्ड की तैयारी कर रहे है…
बरेली पहुचने पर युवाओ ने उनका फूल मालाओ से स्वागत किया … वो यहा एक निजी कार्यक्रम में आये थे उन्होंने पत्रकारो से बात करते हुए बताया कि मैंने 20 साल पहले बॉडी बिल्डिंग शुरू की थी और कड़ी मेहनत, करके मैंने कई बड़े मकाम हासिल किये , उन्होंने युवाओ के लिए भी टिप्स दिए उन्होंने कहा युवाओ को वर्क आउट करना चाहिए वर्क आउट सुंदर और अच्छे शरीर के लिए बहुत ज़रूरी है उन्होंने उन युवाओं को भी चेताया जो जल्दी मसल्स बनाने के लिए स्ट्रोआईट और गलत दवाओं का प्रयोग करते है उससे सिर्फ उनका ही नही पूरे परिवार का नुकसान होता है ….बॉडी बिल्डिंग में अपना कैरियर ढूंढने वाले युवाओ के लिए उन्होंने कहा कि आप बॉडी बिल्डिंग में अपना कैरियर भी बना सकते है आज परिस्थितियां बदल गयी है कभी किसी समय मे बॉडी बिल्डिंग को अधिक महत्व नही दिया जाता था लेकिन आज वर्ल्ड की बड़ी कंपनियां भारत मे आ रही है अगर आप एक अच्छे खिलाड़ी है तो आपके लिए रेलवे, पुलिस और कई बड़े डिपार्टमेंट के खेल कोटे से आप नोकरी पा सकते है बड़े जिमो में ट्रेनर बनने के साथ साथ आप खुद का भी फिटनेस क्लब खोल सकते है…आपके दिल मे दुनिया का कोई भी मुकाम हासिल करने की चाहत है यदि आप बुलंद हौसलों के साथ कठिन परिश्रम करने की हिम्मत रखते है तो आपके रास्ते मे आने वाले बड़े बड़े तूफान भी आपका रास्ता नही रोक सकते उन्होंने कहा कि बरेली में मुझे बहुत प्यार मिला उसके लिये बरेली वालो को धन्यवाद दिया। इस मौके पर मोहम्मद अफ्शान, मैनेजर योगेश, अजीत ,शाइनर स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक शादाब बेग, आरिफ , डॉ, मो. राशीद, मो. गुलाब क़ुरैशी, आदि मौजूद रहे.