Bobde Chief Justic’s Mother Cheated in Land Dealing about 2.5 Crore no fear of supreme court CJI
#भारत के चीफ जस्टिस एसए बोबडे (Chief Justice of India S.A Bobde ) की मां के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है.
चीफ जस्टिस बोबडे की मां के साथ 2.5 करोड़ की ठगी हुई है. इस घटना के बाद नागपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी केयरटेकर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की नागपुर में एसए बोबडे की पैतृक संपत्ति है. चीफ जस्टिस के इस पैतृक संपत्ति उनके मां के नाम पर है, जिसकी देखरेख केयरटेकर करता है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीफ जस्टिस के इस पैतृक संपत्ति का देखरेख करने वाला केयरटेकर का नाम तापस घोष है. बताया जा रहा है कि तापस घोष ने जस्टिस बोबडे की मां से कथित तौर पर 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी की है. वहीं तपस घोष को पुलिस ने मंगलवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को नागपुर पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) देख रही है.
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !