कैन्ट में नई पेयजल पाइपलाइन व रोड बनवाने के लिए बोर्ड में बैठक
बरेली (अशोक गुप्ता )- आज बरेली कैन्ट बोर्ड मासिक बैठक में डॉ वैभव जयसवाल सदस्य बरेली कैन्ट बोर्ड ने कैन्ट के विकास कार्य के मुद्दे उठाए
जिसमे प्रमुख मुद्दा आर .एन. टैगोर के पिछे होते हुए कैन्ट स्टेशन तक खरंजे को आर.सी.सी या डम्बर रोड का प्रस्ताव रखा
दूसरा मूद्दा साई स्टेडियम के साइड से बदिया लाइन तक खरंजे को आर.सी.सी या डम्बर रोड का प्रस्ताव रखा
और कैन्ट की टूटी फूटी रोडो को बनवाने का प्रस्ताव दिया व कैन्ट में वर्षों पुरानी पानी की पाइपलाइन जो समय समय पर लिकेज होती रहती है
जिसकी वजह से पेयजल गंदा पानी आता है नई पाइपलाइन पडवाने का प्रस्ताव दिया बैठक की अध्यक्षता ब्रिगेडियर आर्दश .के.भूटेल अधिशासी अधिकारी विवेक सिंह उपस्थित रहे