सपा संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव से आशीर्वाद लेने पहुंचे बीएम यादव
*जिले में चल रही राजनीतिक सरगर्मियों के बारे में बीएम यादव से नेताजी ने जाना हाल
सुलतानपुर/दिल्ली-जिले की राजनीति में बीएम यादव का बढ़ता हुआ कद और उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों का नतीजा रहा की हाल ही में कुड़वार थाना अंतर्गत मिठनेपुर गांव में दबंगो द्वारा पूर्णमासी निषाद की हत्या पर मुखरता के साथ उठाए गए सवाल पर पुनः शव को कब्र से निकालकर पांच डाक्टरों के पैनल द्वारा दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया, तथा हाल ही में एक लाख रुपये की सहायता उनके द्वारा दी गई, तथा उनके द्वारा जन समस्याओं के लिए किये जा रहे संघर्ष समाजवादी पार्टी के लिए शुभ संकेत साबित हो रहे हैं।
इसौली विधानसभा क्षेत्र का चिर-परिचित चेहरा बीएम यादव ने 2022 को मिशन के रूप में लेकर तैयारी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि मेरा लक्ष्य 2022 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। इस सिलसिले में मैं सुलतानपुर ही नही बल्कि एक सपा कार्यकर्ता होने के नाते मुझे जहाँ भेजा जाएगा, मैं पूरी तन्मयता के साथ अपनी सेवाएं दूंगा। बीते दिनों सपा संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव से बीएम यादव आशीर्वाद लेने उनके दिल्ली आवास पहुंचे,बीएम यादव नेताजी से आशीर्वाद लेने के साथ ही जनपद की मौजूदा राजनीतिक हलचल से अवगत कराया, तथा आगामी 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव को अपना लक्ष्य बताया।नेताजी मुलायम सिंह यादव ने बीएम यादव को आशीर्वचन के साथ क्षेत्र में आवाम की आवाज़ और उनके लिए काम करते रहने का मंत्र दिया।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !