खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज छात्र एवम छात्रों की यूनि फॉर्म जूते पुस्तके वितरण की जानकार
बरेली खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज श्री नरेंद्र सिंह से पूर्व माध्यमिक विधालय एवम प्राथमिक विधालय के छात्र एवम छात्रों की यूनि फॉर्म जूते मौजे पुस्तके वितरण की जानकारी की गयी ।
साथ ही यह भी जानकारी की गई ।कि विकास खंड मीरगज में कितने विद्यालय बिना मान्यता से चलाए जा रहे है खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा आठ विधालय का निरीक्षण किया गया ।जिसमें अधिकतम विद्यालय में स्टाफ मौजूद मिला ।मिड डे मील फल वितरण मीनो के अनुसार वितरण करते पाया गया।