कालाबाज़ारी के लिए ले जाया जा रहा 80 बोरा चावल व गेहूं को पुलिस ने किया जब्त
सोनो थाना क्षेत्र के बाबुडीह पंचायत के कंचनपुर डोकली गांव में पुलिस ने कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे जन वितरण के खाद्यान्न को जब्त किया है।इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गंगाधर मंडल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सोनो उमेश प्रसाद के सहयोग से मंगलवार को रात्रि 11 बजे के करीब कंचनपुर डोकली से एक पिक अप भान नंबर बीआर 01सीडी 5518 पर लदे 26 क्विंटल 10 किलो चावल तथा 8 क्विंटल गेहूं जब्त किया गया है।
कुल 80 बोरा खाद्यान जब्त किया गया।उन्होंने बताया कि खाद्यान्न कंचनपुर डोकली के जन वितरण विक्रेता महेंद्र रविदास का है। ग्रामीणों की शिकायत पर जन वितरण विक्रेता महेंद्र रविदास की दुकान के स्टॉक की जांच की गई तथा आवश्यक कागजात की मांग की गई।खाद्यान्न से संबंधित आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने पर जन वितरण विक्रेता महेंद्र रविदास लाइसेंस नंबर 88/18 के विरुद्ध सोनो थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।इधर पुलिस को देखते ही पिकअप वाहन का चालक फरार हो गया।