BlaaZe – रैप के जरिए सामाजिक एकता पर कर रहा हूं काम
इंडिया टुडे कॉनक्लेव साउथ 2018 के एक सेशन में मशहूर तमिल रैपर ब्लेज (BlaaZe) ने बातचीत की. उनके साथ Paul Jacobs ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान दोनों ने ज्वलंत मुद्दों के साथ अपनी म्यूजिक जर्नी पर बात की. ब्लेज ने बताया कि कैसे वे रैप के जरिए समाज में एकता को बढ़ावा देने का काम करते आए हैं. दोनों ने बॉलीवुड म्यूजिक इंटस्ट्री के बदलते स्वरूप पर भी बातें की.
एक सवाल के जवाब में एआर रहमान की तारीफ करते हुए पॉल ने कहा, “म्यूजिक अब आपस में जुड़ने लगा है. वैश्विक स्तर पर ढेर सारे ट्रेडिशनल सिंगर्स को अवसर मिलना चाहिए. इसके लिए जगह बनाने की जरूरत है. ऐसा होने लगा है और इसकी मुख्य वजह म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान हैं.”
उन्होंने कहा, “कलाकारों को अवसर प्रदान करने के लिए रहमान ने क्रांतिकारी पहल की है.”
उन्होंने जाति और क्षेत्र की वजह से म्यूजिक में हो रहे विभाजन पर भी खुल कर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, “बॉलीवुड अब किसी कास्ट या रीजन को संगीत ससे वंछित नहीं कर रहा है. बॉलीवुड ने देश के हर क्षेत्र के संगीत को जगह दी है और उनका स्वागत किया है”
अपनी म्यूजिक जर्नी और मौजूदा हालात पर ब्लेज ने बचपन का एक किस्सा साझा करते हुए कहा, “जब मैं बड़ा हो रहा था उस दौरान मैंने किसी भी तरह का विभाजन नहीं देखा. 2003 के बाद से लोगों ने हर चीज को धर्म और जाति के आधार पर बांटना शुरू कर दिया. लोगों ने एक दूसरे की जाति पूछने शुरू कर दी, कि क्या वे हिंदू हैं, मुस्लिम हैं या ईसाई हैं. तभी से संगीत मेरे लिए देश में एकता का संदेश फैलाने का एक माध्यम बन गया. मैंने रैप और अपने शब्दों के जरिए एकता फैलाने का काम शुरू कर दिया और रैप का मतलब भी यही है.”