भाजपा युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किया विराट कवि सम्मेलन
बरेली (हर्ष सहानी) : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय गंगाचरण अस्पताल स्थित चंद्रकांता सभागार में नवभारत मेले में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया । जिसमें कवियों ने राष्ट्र के प्रति अपनी ओजस्वी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं में देशभक्ति की अलख जगाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के दीप प्रज्ज्वलन एवं कवयित्री डॉ निशा शर्मा जी द्वारा वंदना प्रस्तुत कर हुआ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कवि/ राष्ट्रीय मंच संचालक रोहित राकेश ने कहा “कभी न हिले वो बुनियाद चाहिये।वतन हमेशा ही आबाद चाहिये”
रुद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी ने कहा- जो मनमानी पर आतुर हैं, फिर भी विश्वास उन्हीं पर
जो सीधे सच्चे जन होते , है ये भी आघात उन्हीं पर
कब तक भीष्म बनकर के तुम, रक्षा करते जाओगे
वो जो बिष के प्याले हैं , हो अब की प्रतिघात उन्हीं पर।
बाल कवयित्री स्नेहा सिंह ने कहा’
आओ सभी सँवार दें, हम इस देश को ।
नफरत की जगह प्यार दें,
हम इस देश को।।
गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एड.ने अपनी रचना इस प्रकार प्रस्तुत की –
आँधियाँ- तूफान हों, हम नहीं उनसे डरें,
बैरियों को दें सबक, और वे आहें भरें;
हमें प्राणों से अधिक, जो सदा प्यारा रहा,
वतन के हित में जिएँ, वतन के हित में मरें।
डॉ निशा शर्मा ने अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा-
पिता ही जो साथ में तो कह दो हिमालय से।
तेरा गुरुर मेरे स्वाभिमान से भी बौना है।
कार्यक्रम में सर्व रिशुल अग्रवाल, अमन सक्सेना, विशाल मल्होत्रा, देवेंद्र जोशी, मुकेश राजपूत, मुकुल अग्रवाल, प्रतेश पांडे, डॉ के. एम. अरोड़ा,नीलम जेठा डॉ परमेंद्र महेश्वरी प्रभु दयाल लोधी, मनोज थपलियाल, विष्णु शर्मा, उमेश कठेरिया एव मनीष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।