भाजपा पूरे ताकत व जोश के साथ उतरकर शिक्षक एमएलसी व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत का परचम लहराएगी : डाॅ. आए वर्मा , जिला अध्यक्ष-भाजपा

सुलतानपुर। भारतीय जनता की आवश्यक बैठक पयागीपुर स्थित बीजेपी जिला कार्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पिछले व आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र के शिक्षक एमएलसी चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गयी।

*भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने जिला बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पूरी ताकत के साथ शिक्षक एमएलसी चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मैदान में उतरकर जीत का परचम फहरायेंगी* कार्यकर्त्ता पुरे जोश व तन्मयता से जुट जाये। *जिला पंचायत चुनाव की तैयारी के संबंध में 8 नवम्बर 2020 को मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री की बैठक 11:30 बजे जिला भाजपा कार्यालय पर बुलाई गयी है।गत दिनों हुए दो दिवसीय  मण्डल प्रशिक्षण कार्यशाला के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर संतोंष व्यक्त किया गया। *जिला महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने बताया कि 26 मण्डलों में 1705 सेक्टर संयोजक संयोजक व सेक्टर प्रभारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।*

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि जिला बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के तहसील,थाना, कानूनगों व लेखपाल स्तर पर काम करने वाले अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही पार्टी पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी। *जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए.वर्मा ने कहा पार्टी व सरकार की छवि सुशासन व गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने की है।* जिला प्रशासन को भी मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेंस व सुशासन की नीति का अक्षरशः पालन कराना चाहिए।जिला प्रशासन को लोगों के काम व शिकायते लटकाने के बजाय निपटाने पर जोर देना चाहिए।

पार्टी ने निष्क्रिय मण्डल अध्यक्षों के सहयोग के लिए मण्डल संयोजक बनाने का निर्णय लिया है।पार्टी आगामी चुनावों में ऐतिहासिक विजय के लिए मण्डल स्तर से बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने की कवायद कर रही है। *जिला महामंत्री शिक्षक एमएलसी व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रभारी घनश्याम चौहान ने बताया कि शिक्षक एमएलसी चुनाव 1 दिसम्बर को संपन्न होगे।* 5 नवम्बर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। 12 नवम्बर तक नामांकन, 13 नवम्बर जांच व 17 नवम्बर की नाम वापसी होगी। 3 दिसम्बर को मतगणना संपन्न होगी। जिले में 11 पोलिंग सेन्टर पर 2991मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि क्षेत्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने जिले की 10 सदस्यीय भाजपा कोर कमेटी की घोषणा की है। कोर कमेटी में सांसद, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल, काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्रा, जिला अध्यक्ष डाॅ. आरए.वर्मा, जिला महामंत्री सुशील त्रिपाठी एवं घनश्याम चौहान को शामिल किया गया।भाजपा बैठक में जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, सुशील त्रिपाठी,घनश्याम चौहान ,धर्मेन्द्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश द्विवेदी, संजय सिंह त्रिलोकचंदी ,प्रीति प्रकाश, प्रवीण अग्रवाल, सुनील वर्मा,संदीप सिंह, प्रदीप शुक्ला,आशीष सिंह रानू, विवेक सिंह विपिन, नरेन्द्र कुमार सिंह, राजित राम,जगदीश चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

 

लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: