बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल सहित सैकड़ो लोगो पर मुकदमा दर्ज
भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल पर बलवा, जान से मारने की धमकी, लाईसेंसी असलाह लहराना, सरकारी काम में बाधा डालना, शांति व्यवस्था बिगाडऩे ,लोकसेवकों पर हमला करना, जान से मारने की धमकी देना, लोक व्यवस्था भंग करना व क्षेत्र में भय व आतंक का माहौल पैदा करना समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज,
विधायक और उनके बेटे विक्की भरतौल पर दर्ज हुई एफआईआर, कैंट और बिथरी चैनपुर थाने में दर्ज हुई एफआईआर, बिथरी चैनपुर थाने में विधायक समेत 31 नामजद 150 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर, कैंट थाने में विधायक, उनके बेटे समेत दो दर्जन पर एफआईआर, रोड पर जाम लगाने वाले ताजियेदारो पर भी हुआ मुकदमा, 46 नामजद और 750 अज्ञात के ताजियेदारो के खिलाफ हुई एफआईआर, कल मोहर्रम में बिथरी और कैंट क्षेत्र में हुआ था बवाल! एक तरफ योगी सरकार विधायकों सांसदों पर दर्ज मुकदमे वापिस ले रही है तो बरेली में भाजपा के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है . बिथरी विधायक पप्पू भरतौल को मोहर्रम के जुलूस का विरोध करना महंगा पड़ गया. इस मामले में कैंट और बिथरी पुलिस ने विधायक पर दो मुकदमें दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी. मोहर्रम के जुलूस को लेकर हुए बवाल में दोनों थानों में कुल पांच मुकदमें दर्ज हुए हैं. कैंट इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह ने बिथरी से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, उनके बेटे विक्की भरतौल, विधायक के दाहिना हाथ व ब्लाक प्रमुखी का चुनाव हार चुके गौरव सिंह अरमान, विजय यादव और विनोद दिवाकर समेत 25 अज्ञात के खिलाफ बलवा, जान से मारने की धमकी, लाईसेंसी असलाह लहराना, सरकारी काम में बाधा डालना, शांति व्यवस्था बिगाडऩे ,लोकसेवकों पर हमला करना, जान से मारने की धमकी देना, लोक व्यवस्था भंग करना व क्षेत्र में भय व आतंक का माहौल पैदा करना समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. गौरतलब है कि मोहर्रम पर ताजियों के जुलूस को लेकर शुक्रवार को बिथरी और कैंट में जमकर बवाल हुआ था. दरअसल, सावन में कांवडय़ात्रा रोकने से उमरिया, कलारी और खजुरिया ब्रह्मïनान गांव में टकराव के हालात थे. कांवड़ यात्रा रोकने के बदले के तौर पर कलारी में ताजियों का जुलूस रोका गया. आईजी डीके ठाकुर ने बताया की जिन लोगो ने हाइवे जाम किया था उसमे 750 लोगो पर कैंट ठाणे में एफआईआर दर्ज की गई है . ध्रुवकांत ठाकुर , आईजी बरेली रेंज ने बताया शुक्रवार को खजुरिया ब्राहमनान में ताजियों का जुलूस रोकने के लिए रास्ते में ट्रालियां खड़ी कर दी गईं। यह भनक लगते ही एडीजी प्रेम प्रकाश और एसएसपी मुनिराज जी. ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए थे। जेसीबी से रास्ते में खड़ी ट्रालियों को खेतों में पलटवाकर रास्ता साफ करवाया. गांव वालों के विरोध पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. 25 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. मौके पर बिथरी विधायक पप्पू भरतौल भी पहुंच गए थे. जहां विधायक की पुलिस अधिकारियों के साथ जमकर नोकझोंक हुई थी. इसके बाद विधायक अपने गांव भरतौल पहुंचे तो ताजियों का जुलूस उनके आफिस के सामने से गुजर रहा था . समर्थकों ने यहां भी ताजियों का जुलूस लौटा दिया . इस बीच कैंट इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार सिंह वहां पहुंच गए. इसके बाद इंस्पेक्टर कैंट की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया, आईजी डीके ठाकुर ने बताया कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर हर हाल में कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि बिथरी में मौके पर जो देखा गया . उसी आधार पर ही कार्रवाई हो रही है . वहां लोगों को हिदायत दे दी गई कि वे गांव का माहौल खराब न करें . इसके बावजूद रोड पर ट्रालियां खड़ी करवा दी गईं. बवाल कराने के लिए पूरी प्लानिंग के तहत भीड़ जमा कराई गई . हमने किसी भी तरह की कोई नई परम्परा नहीं पडऩे दी है लेकिन कानून हाथ में लेेने वालों को भी नहीं बक्शा जाएगा . मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. विधायक पप्पू भरतौल ने बताया कि वह पुलिस के मुकदमों से डरते नहीं है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में काम करने वाले पर ही मुकदमे दर्ज होते हैं. मुझ पर दर्ज किया गया मुकदमा पूरी तरह से फर्जी है. पुलिस इस मुकदमे में आरोप पत्र दाखिल नहीं कर पाएगी. मुकदमा दर्ज कराने वाले एसएसपी मुनिराज अब किसी भी हाल में जिले में नहीं रह सकेगा. मैं शासन तक इस मुद्दे को उठाऊंगा . पुलिस की सख्ती के चलते विधायक ने आत्मदाह करने की धमकी तक दे डाली . विधायक ने कहा की खजुरिया में पुलिस ने बर्बरता से महिलाओ , बच्चो , पुरुषो पर घर में घुसकर लाठीचार्ज किया जबकि वे सभी निर्दोष है . उन्होंने कहा जबकि नेशनल हाइवे को ६ घंटे तक बंधक बनाकर रखने वाले ताजियेदारों पर लाठीचार्ज नहीं हुआ . उन्होंने कहा की पुलिस की हिम्मत नहीं है की उमरिया गाओं के लोगो को गिरफ्तार करके दिखाए जिन्होंने हाइवे जाम किया . उन्होंने कहा की खजुरिया गाओं के लोग गरीब और दलित है इसीलिए उनके खिलाफ पुलिस कठोर कार्यवाही कर रही है . राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल , विधायक ने बताया गौरतलब है की इलाके में अभी भी काफी तनाव है जिस वजह से भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है . दरअसल, विधायक पप्पू भरतौल और एसएसपी मुनिराज जी. के बीच सावन से ही अनबन चल रही है। विधायक चाहते थे कि खजुरिया ब्रह्मïनान गांव से कांवड़ यात्रा निकाली जाए, जिसका दूसरे समुदाय के लोगों ने नई परम्परा बताकर विरोध किया था. इस पर पुलिस ने कांवड़ यात्रा को नई परम्परा बताकर रोक दिया था . इसके बाद से विधायक व एसएसपी में अनबन शुरू हो . इसके बाद से ही मोहर्रम के दौरान बिथरी में बवाल होने की आशंका जताई जा रही थी . मोहर्रम के जुलूस से पहले विधायक पप्पू भरतौल ने एडीजी प्रेम प्रकाश और जिलाधिकारी वीरन्द्र कुमार सिंह से मुलाकात की थी लेकिन विधायक ने एसएसपी से मुलाकात नहीं की थी . *बिथरी चैनपुर थाने में दर्ज मुकदमे की डिटेल* 31 विधायक, 150 अज्ञात 147, 295 a, 504