भाजपा विधायक कुशाग्र सागर ने किया लड़की का रेप
भाजपा विधायक कुशाग्र सागर पर लगा रेप का गंभीर आरोप, नौकरानी की बेटी को शादी का झांसा देकर दो साल तक करता रहा बलात्कार, अब शादी करने से कर रहा है इंकार, 17 जून को विधायक कर रहा है दूसरी लड़की से शादी, पीड़िता ने बरेली एसएसपी कलानिधि नैथानी से की शिकायत, एसएसपी ने सीओ थर्ड को सौपी मामले की जांच,बदायू के बिसौली से विधायक है कुशाग्र सागर, बारादरी थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क कालोनी का मामला। पुलिस जांच में जुटी।