बीजेपी नेताओं द्वारा मंदिर की ज़मीन पर क़ब्ज़े किये जाने की शिकायत करने एसएसपी ऑफिस पहुंचे लोग।
बरेली के थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला फूलबाग की रहने वाली सुमन शर्मा ने आज एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है…
सुमन शर्मा का कहना है पिछले 30 वर्षों से किला छावनी के मंदिर में पूजा अर्चना करती है,इस मंदिर को राजा काली मोहन के परिजनों ने उसके भाई पंडित तुलसीदास मिश्रा को दिया था,तब से मैं और मेरा भाई दोनों मिलकर इस पर पूजा अर्चना करते हैं… सुमन शर्मा का कहना है पिछले कुछ समय से पड़ोस में रहने वाले मुन्नालाल व उसके परिवार के लोग मंदिर परिसर में आकर जुआ खेलना,शराब पीना,ताश खेलने का अड्डा बनाना चाहते है। और मंदिर के खुले में थूकना शराब की बोतल फेंकना,कुल्ला मंजन करना,मंदिर परिसर में भैसों को नहलाना यह काम जबरदस्ती करने लगे।जब इन लोगों का विरोध किया तो इन लोगों ने अपने सगे रिश्तेदार सत्ताधारी बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश लोधी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पूरन लाल लोधी का साथ लिया। उक्त सत्ताधारी नेताओं ने सत्ता के नशे में चूर होकर वृद्ध सुमन के साथ अत्याचार मानसिक उत्पीड़न मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।पीड़िता का कहना है उसने कई बार पुलिस के अधिकारियों से शिकायत की मगर सत्ताधारी नेताओं का दखल होने की बजह से कोई कार्रवाई नहीं हुई। उक्त बात को लेकर सुमन शर्मा का कहना है ये लोग उसकी हत्या कर सकते हैं। पूर्व में इस पर जांच की जा चुकी है ।जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी ।इससे भी यह लोग नहीं माने ये लोग जबरदस्ती मंदिर की जमीन पर निर्माण करने को आमादा है। उपरोक्त मामले में सुमन शर्मा का कहना है कि अगर इन लोगों से मेरी जान माल की सुरक्षा नहीं की गई तो यह लोग कभी भी हत्या कर सकते हैं। अगर इनके खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो वह कलेक्ट्रेट गेट पर भूख हड़ताल करेगी।