भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बिहार आगमन पर पटना एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ,नित्यानंद राय केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव सहित बिहार के सारे मंत्री ,सांसद, विधायक एवं विधान पार्षद के साथ साथ भाजपा के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

 

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे राजकीय अतिथिशाला के लिए प्रस्थान कर गए। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात किया और सुबह का नाश्ता भी साथ में किया ,उसके बाद अमित शाह पटना स्थित ज्ञान भवन व बापू सभागार के लिए प्रस्थान हो गए जहां भाजपा के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक किया गया है, जिसमें अमित शाह खुद मौजूद रहेंगे। आपको बताते चलें कि अमित शाह का रात्रि भोजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है ,रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह अमित शाह दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे ।अमित साह रात्रि विश्राम राजकीय अतिथिशाला में ही करेंगे।