बीजेपी सांसद की पत्नी ने सोमवार टीएमसी का हाथ थामा !
बीजेपी के सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान ने सोमवार को टीएमसी का हाथ थाम लिया.
सुजाता मंडल खान खुद भी पहले बीजेपी की सदस्य रह चुकी हैं
लेकिन सोमवार को पार्टी जॉइन करते हुए उन्होंने कहा कि अब वो खुली सांस लेना चाहती हैं और उन्हें सम्मान चाहिए ! मैं एक सक्षम पार्टी की सक्षम नेता बनना चाहती हूं. मैं अपनी प्यारी दीदी के साथ काम करना चाहती हूं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी में ‘नए, अक्षम और भ्रष्ट लोगों’ को ज्यादा अहमियत मिल रही है.
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !