Bihar News : भाजपा सांसद हरी मांझी ने मोबाइल फोन पर दी ठोकने की धमकी ऑडियो हुआ वायरल।
गया।फेसबुक पर सड़क निर्माण की खामी पोस्ट की तो तैश में आये भाजपा के गया सासंद हरि मांझी ने मोबाइल पर फोन कर ठोंक देने की बात कही।
मामले का ऑडियो भी वायरल हुआ है।
फेसबुक पर उक्त पोस्ट करने गया शहर के कलेर निवासी व राजद नेता अमित कुमार उर्फ प्रवीण पासवान ने इस संबंध में गया के मगध मेडिकल थाना में शिकायत की है। शिकायत की प्रतिलिपि मगध प्रमंडल आयुक्त, डीआईजी मगध प्रक्षेत्र, जिलाधिकारी एंव एसएसपी गया को भी प्रेषित की है। कहा गया है कि बीते 24 सितंबर को 9430091991 से मेरे मोबाइल नम्बर 7633913529 पर कॉल आया। मोबाइल नम्बर भाजपा सांसद हरि मांझी का है।
मामले को लेकर डीएसपी कर रहे शिकायत की जांच। सासंद से फोन पर पूछे जाने पर कहा राजद के इशारे पर किया गया षड्यंत्र, ठोकने की धमकी देने का आरोप को भाजपा सांसद ने गलत बताया है।