पंत स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान मेनका गाँधी के साथ BJP विधायकों ने नहीं किया मंच साझा
सुल्तानपुर : खेल के मैदान पर बिखरी नजर आई टीम बीजेपी सुल्तानपुर , जिलाध्यक्ष- विधायकों ने मेनका गाँधी के साथ नहीं साझा किया मंच,
खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने पंत स्टेडियम के जीर्णोद्धार का किया शिलान्यास। सुल्तानपुर विधायक बोले हम कर चुके थे शिलान्यास, कादीपुर विधायक ने उपचुनाव में व्यस्त होने की दी दलील, लम्भुआ और जयसिंहपुर विधायक कुछ भी बोलने को नहीं तैयार, जिलाध्यक्ष ने बात करने से किया इंकार,
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !