बीजेपी हिन्दू मुसलमानों को आपस मे लड़ाने का काम कर रही है : तौकीर
बरेली आई एम सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलानां तौक़ीर रज़ा खा ने अपने आवास पर पत्रकारों की बैठक में कहा कि वो अपने फैसले पर कायम है
और 20 दिसम्बर को 2 बजे नो मेहला मस्जिद से शांतिपूर्वक तरीके से मार्च निकाला जाएगा और भारत के मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन देने और ज्ञापन के बाद गिरफ्तारी भी दे जाएगी ये विरोध प्रदर्शन जब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार अपने फैसले पर दुबारा विचार नही करती, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिन्दू मुसलमानों की आपस मे लड़ाने का काम कर रही है ।जामिया मिलिया में लड़कियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया कोई महिला पुलिस भी नही थी पुलिस अपना ज़मीर खो चुकी है हमारे साथ कुछ और हिन्दू संगठन है वो भी सरकार की नीतियों और इस बिल के खिलाफ है भीम आर्मी हमारे साथ है और भी गैर मुस्लिम है जो नही चाहते कि आपस मे कोई टकराव हो , सरकार की मंशा थी कि इस बिल से हिदू मुस्लिम आपस मे लड़ेंगे लेकिन दोनों ही पक्ष सरकार की इस चाल को समझ चुके है भारत के अर्थ व्यवस्था खरॉब होरही और ऊपर से बाहर के लोगों को भारत मे बसाकर अर्थ व्यवस्था पर चोट है सरकार अपना वोटबैंक बढ़ाने के चक्कर मे बिल लागू कररही । मौलानां तौक़ीर ने कहा कि हम संविधान में विश्वास में रखते है और संविधान की रक्षा के लिये अपनी जान भी देदेंगे ।धरने में पुराना शहर के से सोएब रज़ा खा और नये शहर से मुफ़्ती खुर्शीद आलम नेतृव करेंगे और शान्तिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देंगे