बीजेपी मुसलमानो की खुली दुश्मन है – मौलाना तौकिर
आई एम सी ईद मिलन समारोह में सभी राजनितिक दलों पर बरसे आई एम् सी के राष्टीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ,बरेली ,आई एम सी द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में बोलते हुवे आई एम् सी प्रमुख मौलाना तौक़ीर रज़ा खान ने कहा कि नरेन्द्र मोदी हो या राहुल,अखिलेश,या मायावती मुसलमानो के लिए सब बराबर है.
उन्हों ने कहा आज एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है, मुसलमानो की खुली दुश्मन है जो गुजरात दंगों की दोषी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस सपा बसपा हे जो मुसलमानो के दोस्त बन कर मुसलमानो की मस्जिद की शहादत से लेकर दंगो के नाम पर मुसलमानो के क़त्ल की ज़िम्मेदार है उन्होंने कहा सब मुसलमानो के दुश्मन है, कोई दोस्त बन कर कोई दुश्मन बन कर अब जब सब मुसलमानो के लिए बराबर है तो अब मुसलमानो के लिए कोई अछूत नही उन्होंने कहा आर एस एस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी संगठन माना यह कांग्रेस ही थी जिसने सिमी को आतंकवादी संगठन घोषित किया आर एस एस को नही ,उन्होंने कहा सब महागठबंधन की बात कर रहे है गठबंधन बने अच्छी बात है लेकिन इससे मुसलमानो का क्या फ़ायदा सही बात तो यह है सब दल यह मान रहे है कि मुसलमानो की मज़बूरी होगी उसे वोट देना लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिये कि मुसलमान मजबूर नही है जो मुसलमानो की बात करे और बराबरी का हक़ दे मुस्लमान उसके साथ है, उन्होंने मुसलमानो से अपील करते हुवे कहा बैठ के शर्ते तै हो जो शर्तो को माने मुसलमानो को उस के साथ होना चाहिए ,मौलाना ने कहा जब सिख गोरखा या दूसरी रेजिमेंट हो सकती है तो मुस्लिम रेजिमेंट भी होना चाहिए देश की सभी राजनितिक पार्टियां मुसलमानो के लिए एक बराबर है अब जो मुसलमानो के रिज़र्वेशन दे,मुस्लिम रेजिमेंट बनाये,दंगा आयोग बनाये मुसलमान उस के साथ है कोई भी पार्टी मुसलमानो को मजबूर न समझे, इस मौके पर डॉक्टर नफ़ीस खान नदीम खान मुनीर इदरीसी डॉक्टर रिज़वान अंसारी, सलीम खान, ऍम इक़बाल, एडवोकेट हाफिज शराफत, शमशाद, प्रधान अफ़ज़ाल बेग, जमाल सिदिकी, नबी रज़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.