भाजपा पार्षद-पुलिस वालों में मारपीट , हंगामा
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के नगरिया परक्षित में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दरोगा पर सभासद और उसके परिवार ने हमला कर दिया
बताया जाता है कि इस घटना में दरोगा की वर्दी भी फाड़ दी गई। इज्जत नगर थाना क्षेत्र के वैरियर वन पर तैनात चौकी इंचार्ज कपिल दो सिपाहियों के साथ किसी शिकायत के संबंध में सभासद के घर गए थे । इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की दोनों तरफ से जमकर मारपीट हो गई। वही सभासद महेश राजपूत का कहना है कि उन्होंने चौकी इंचार्ज द्वारा अवैध खनन की शिकायत एसएसपी की थी जिस वजह चौकी इंचार्ज नाराज था। आज चौकी इंचार्ज उनके घर पर अपने दो सहयोगियों के साथ पहुंचा और उसने उनके साथ और परिवार के लोगों के मारपीट के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। घटना की जानकारी जैसे भाजपा के नेताओं को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए। इस मौके पर शहर विधायक अरुण कुमार ने कहा कि वह मामले की शिकायत एडीजी के साथ डीआईजी से करेंगे। प्रभारी एसएसपी संसार सिंह ने बताया कि दरोगा के साथ सभासद ने मारपीट करने के साथ वर्दी फाड़ी है। बाइट महेश राजपूत सभासद बाइट डॉक्टर अरुण कुमार शहर विधायक बाइट उमेश गौतम मेयर बरेली बाइट संसार सिंह प्रभारी एसएसपी बरेली
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !