बिथरी विधायक का जन्म दिन बरेली कालेज में मनाने से रोका
बरेली कालेज में बिथरी विधायक राजेश मिश्रा (पप्पू भरतोल ) का जन्म दिन मनाने को, कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के लोगो ने सभागार के सामने मनाना चाह, बैनर लगाकर केक काटने की तैयारी हो रही थी, तभी बरेली कालेज के प्राचार्य अजय शर्मा आ गए, प्राचार्य की जानकारी में आते ही जन्म दिन रुकवा दिया कहा, कालेज परिषर से बाहर कही मनाओ कालेज में नही मनाओगे, कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो गया .