बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड में कल्कि ने बनाई अपनी अलग पहचान जानें कुछ खास बातें
आज कल्कि कोचलिन अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं, कल्कि सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि कहीं न कहीं वो ब्यूटी विद ब्रेन का एक परफेक्ट उदाहरण हैं. वो कभी भी अपने दिल की बात को दिल में नहीं छिपाती जिसके कारण कई बार वो विवादों में घिर जाती हैं. कई मौकों पर कल्कि ने अपने विचारों को खुलेतौर पर सामने रखा है और अपने हेटर्स को चुप करवाया है.
कल्कि का जन्म भारत के पोंडेचरी में हुआ था उनके पिता जोएल और मां फैंसियोज अरमांडे मूल रूप से फ्रांस के रहने वाले हैं.
कल्कि की पहली फिल्म देव डी थी जोकि शरतचंद्र के नॉवेल देवदास पर आधारित थी. यही वो फिल्म थी जिससे कल्कि कोचलिन को बॉलीवुड में पहचान मिली थी.
कल्कि मौरिस कोचलिन के परिवार से हैं जिन्होंने एफिल टावर को डिजाइन करने में अहम भूमिका निभाई थी. वह पेरिस के एफिल टॉवर को डिजाइन करने वाले डिजाइनर्स में से एक थे.
कल्कि कोचलिन की शादी बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से हुई. हालाँकि इनकी शादी कुछ ही दिन चल पायी, उसके बाद इनका अलगाव हो गया.