बीमारी से पीड़ित मरीज़ ने कहा मेरा कोई नहीं है मैं अपनी इच्छा से मौत चाहता हूं।

बरेली के ज़िला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज राजा तिख्खा का कहना है अपनी बीमारी से बहुत पीड़ित है,उसका परिवार में कोई भी नहीं है,

कोई देखने वाला नहीं है, उसका लिवर डैमेज हो चुका है ,अपनी इच्छा से मौत चाहता है,अपनी बीमारी से आजिज़ हो चुका है।राजा तिख्खा को बीमार होने पर पड़ोस के किसी व्यक्ति ने भर्ती कराया था।उसका कहना है उसका कोई घर बार भी नहीं है। और उसकी बीमारी भी लाइलाज है।इसलिए उसे मार दिया जाए ।अपनी इच्छा से अपनी मौत की ज़िला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के वेड पर लेटा राजा तिख्खा मांग कर रहा है।