बिल मिरिंडा गेट्स फाउंडेशन के दल ने किया सीएलएफ का भ्रमण।
समस्तीपुर/सरायरंजन:- जिले के सरायरंजन में कलश जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, सरायरंजन का भ्रमण प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल और बिल मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन प्रतिनिधियों ने किया।
जीविका के सीएलएफ के भ्रमण के दौरान संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जीविका की दीदियों से स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका, वित्तीय समावेशन आदि के बारे में जानकारी को प्राप्त किया। भ्रमण दल में बीएमजीएफ के मेघना गांधी, पीसीआई के डॉ० नरोत्तम प्रधान, डॉ० राकेश झा , अशरफ परवेज, उत्पल गांगुली, कुलदीप कुमार एवं पत्रकार संचिता शर्मा आदि शामिल थे।
भ्रमण दल का स्वागत जीविका की दीदियों ने किया एवं जीविका से जुड़ने के बाद के अपने अनुभवों को साझा किया। भ्रमण दल के सदस्यों ने जीविका दीदियों से कई सवाल भी किये, जिसका जीविका दीदियों ने सहजता के साथ जवाब दिया। मौके पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान, सीएफएम कुणाल कुमार, एचएन मैनेजर छठू दास, मैनेजर आशीष कुमार, राजीव, शम्भू, बी पी म बैधनाथ साहू , स्वास्थ्य पोषण अधिकारी श्रवण कुमार एवं रविशेखर, ए सी सुशांत, सी सी कंचन, मनुप्रभा, मनीषा, अनुराधा, एम आर पी आशुतोष, धनराज, एम बी के धीरेन्द्र, सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित थीं