भारत और अमरीका के बीच द्विपक्षीय व्यापार बैठक सम्पन्न
श्री प्रभु और श्री रॉस ने व्यापार एवं वाणिज्य के क्षेत्र में भारत और अमरीका के बीच मजबूत, सुदृढ़ और प्रगाढ़ होते आपसी संबंधों की सराहना की। दोनों पक्षों ने वर्ष 2018 के दौरान वस्तु एवं सेवा क्षेत्र में आपसी व्यापार में 12.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज किए जाने पर संतोष व्यक्त किया। वर्ष 2017 में हुए 126 बिलियन डॉलर के व्यापार की तुलना में वर्ष 2018 में 142 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ।
भारत ने नई दिल्ली में आयोजित अमरीकी ट्रेड विंड्स इंडो-पेसेफिक बिजनेस फोरम और मिशन इनिशिएटिव 2019 की सराहना की। यह फोरम वितरकों, प्रतिनिधियों और साझेदारों को एक साथ लाएगा और उन्हें 8-10 मई, 2019 के दौरान भारत भर में आयोजित होने वाली बिजनेस टू बिजनेस बैठकों में भागीदारी के जरिए बिक्री में वृद्धि करने में समर्थ बनाएगा।
श्री प्रभु और श्री रॉस ने निजी क्षेत्र की अगुवाई वाले अमरीका-भारत एसएमई फोरम की आज पूर्वाह्न नई दिल्ली में आयोजित बैठक की भी सराहना की। यह अपने किस्म का पहला आयोजन है और इससे विनिर्माण और सेवा क्षेत्र से संबंधित भारत और अमरीका के लघु और मझौले उद्योगों (एसएमई) के बीच सहयोग और साझेदारी बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
दोनों पक्षों ने व्यापार से संबंधित विविध लंबित मामलों पर भी विचार-विमर्श किया। दोनों पक्षों ने इन लंबित मामलों के ऐसे उपयुक्त समाधान तलाशने के लिए विभिन्न स्तरों पर निरंतर बातचीत करने पर सहमति प्रकट की, जो परस्पर लाभकारी तथा दोनों देशों के बीच आर्थिक विकास और समृद्धि को बढ़ाने देने वाले हों।
दोनों पक्षों ने सरकार, कारोबारियों तथा उद्यमियों के बीच व्यापक सहयोग सुनिश्चित करते हुए आर्थिक सहयोग और द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने पर सहमति प्रकट की।