बाइक में कार ने मारी टक्कर दो की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप !
थाना बिनावर के गांव घटपुरी निवासी मनोज कुमार पुत्र महारन दूसरा बबलू पुत्र नन्दलाल मलगांव दोनो मोटरसाइकिल से जा रहे थे !
बब्लू को घर छोड़ने के लिए मलगांव पहुचने से पहले पीछे से कार ने टक्कर मार दी ! कार में तीन लोग सवार थे रमन सिंह , वीरेन्द्र , रोहताश इन तीनो पर मनोज कुमार के लाखों रुपये उधार के आ रहे थे !इसलिए कार से टक्कर मारकर हत्या कर दी ! मनोज कुमार और बबलू अस्पताल पहुचने से पहले दोनो की मौत हो गई !