बाइक और सांड की टक्कर, बाइक सवार की मौत !
बरेली के थाना देवचरा के पास बाइक और सांड की टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार कुँवरपाल घायल हो गया बाद में सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई ।
दातागंज के पास गांव सादुल्ला गंज का निवासी कुँवर पाल 19 वर्षीय पुत्र ओमपाल हरिद्वार में एक फैक्टी में काम करता था ! दो दिन पहले छुट्टी पर घर आया ! कल एटीएम से रुपये निकालने देवचरा जा रहा था ! रास्ते मे गांव इचरुइया के पास सांड से टकरा गया ! कुँवरपाल घायल हो गया ! घायल को पुलिस ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया ! आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई ! पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम कराया !