बिजली विभाग की लापरवाही से भैंस की मौत
बरेली जिले के कांधरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से एक भैंस बिजली से चिपक कर मरी ! कांधरपुर उमरसिया तिराहा पर किनारे बिजली का तार पड़े होने से भैंस मरी !
करीब 1 किलोमीटर बिजली का तार जमीन पर पड़ा हुआ घरों में कनेक्शन दिया गया है! बिजली विभाग के द्वारा लापरवाह बिजली विभाग बिना पोल के कनेक्शन दिए खुले में पड़े हैं! बिजली के तार अभी तो भैंस खत्म हुई कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है !रमेश ने बताया कि मेरी भैंस एक माह बाद वियाने वाली थी ! भैंस चरने आई थी और बिजली करंट लगने से मर गई ! उमेश ने थाना कैंट में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है ! डॉक्टर ने भेस का किया पोस्ट मार्टम !