बिजली दरों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी के खिलाफ़ लालटेन मार्च निकाला ज़िला कांग्रेस ने !
काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव माननीया श्रीमती प्रियंका गाँधी जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी के खिलाफ लालटेन मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश सरकार से बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस लेने की माँग की।
इस अवसर पर आयोजित सभा में काँग्रेस जिलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी से घरेलू दरे से 08 से 12 प्रतिशत और औद्योगिक क्षेत्रों में 05 से 10 प्रतिशत महँगी हो गई है जिससे गरीब मध्यम वर्ग और व्यापारी वर्ग पर सीधे मार पड़ेगी और महँगाई बढ़ने से पहले से ही बेहाल जनता पर और ज़्यादा महँगाई का पहाड़ टूटेगा। ।प्ब्ब् सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों से हर क्षेत्र में मंदी आ गई है तथा भ्रष्टाचार बढ़ गया उन्होने कहा कि एक ओर पेट्रोल डीज़ल के दाम बढ़ाकर जनता की जेंब काटी जा रही है तो दूसरी ओर अपराधो का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है, उन्होने कहा कि काँग्रेस पार्टी आमजनता के अधिकारों की लड़ाई हमेशा लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। इस अवसर पर महिला काँग्रेस की प्रान्तीय महामंत्री डॉ0 नीतू शर्मा ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और इस सरकार से निजात पाना चाहती है इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ0 मेंहदी हसन, प्रभात गिरि गोस्वामी, सुनील मनचन्दा, राजीव रंजन, पं0 रविन्द्र मिश्रा, फहीम अंसारी एडवोकेट, डॉ0 ज़कीर खान, वसीम अहमद खान गुड्डू, मुन्ना कुरैशी, शहरोज़ बुखारी, रामनाथ कपूर, तारिक शहज़ाद खान, अशरफ अली खान, मुज़म्मिल रहमान, फरीद, अनुपम गुप्ता, दिनेश दद्दा एडवोकेट, राशिद जब्बार, शमीम साबरी, शाहनवाज़ साबरी, जावेद खान नबी आदि मौजूद रहे।