Bihar News:पाकिस्तान की गोलीबारी में बिहार का लाल हुआ शहीद
रिपोर्ट-आशुतोष कुमार, रोहतास(बिहार)
रोहतास: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में पाकिस्तान के तरफ से हुई गोलिबारी में रोहतास जिले के डेहरी प्रखण्ड के गोपी बिगहा के रवि रंजन सिंह शहीद हो गए हैं। रवि रंजन जम्मू-कश्मीर के कृष्णा घाटी में पदस्थापित थे। जो कुछ ही दिनों पहले राखी के अवसर पर घर आए थे। जिसके बाद मंगलवार को उनके शहीद होने की खबर आई है। जिसका असर शहीद के घर में ही नहीं बल्कि पूरे गांव में पड़ा है। गांव में मातम का माहौल बना है। लोगों की आंखे नम है और शहीद के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शहीद के तीन बच्चे हैं:-
शहीद के तीन बच्चे हैं। एक बेटी और दो बेटे। बड़ा पुत्र शशि 11 साल का है जबकि छोटा पुत्र पियूष 7 साल का है और बेटी सपना 5 साल की है। बड़े भाई है जो सेना से रिटायर्ड हैं। पिता रामनाथ सिंह यादव गांव में सामान्य किसान हैं और चार बहनें हैं जिनकी शादी हो चुकी है।