सरायरंजन/प्रखंड के सरैया-ताजपुर का मुख्य मार्ग जो मोरवा से होकर गुजरती है उसका स्थिति वर्षो से जर्जर बनी हुई है ।
स्थानीय लोगों की माने तो उक्त मार्ग का टेंडर काफी दिन पहले हो चुका है लेकिन अभी तक सड़क का काम नहीं किया गया है और साथ ही साथ बारिश की वजह से भी लोगों को चलने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है । बता दें कि ये मार्ग सरैया पुल से मोरवा खुदनेश्वर धाम मंदिर (जो बिहार के श्रेष्ठ पर्यटक स्थल हैं)को जोड़ती है इसलिए काफी महत्वपूर्ण है और खास बात यह है कि सावन के महीना में लाखों कांवरिया चमथा से जल लेकर इसी रास्ते से होकर मोरवा खुदनेश्वर धाम मंदिर पर चढ़ाते हैं । अगर इस मार्ग का साबन से पहले मरम्मत नहीं की जाती है तो कांवरियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं ।