बिहार पुलिस के जवान अब दंगा नियंत्रण के लिए रबड़ बुलेट का करेंगे इस्तेमाल, मिला 4-4 राइफल
पटना :बिहार पुलिस के जवान अब दंगा नियंत्रण के लिए रबड़ बुलेट का इस्तेमाल करेंगे। बिहार के सभी जिला पुलिस मुख्यालय को 4-4 रबड़ बुलेट राइफल दिया गया है। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में इसका टेस्ट भी किया गया। सबसे पहले इसका इस्तेमाल सेना के जवान जम्मू कश्मीर में उपद्रव करने वालों को काबू में करने के लिए कर रहे हैं।
पैलेट गन के बदले इससे होता है कम नुकसान
कश्मीर में सेना के जवानों पर पत्थरबाज हमला करते रहे है। जब भी सेना आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो उपद्रवी सेना पर हमला कर देते है। ऐसे भीड़ से निपटने के लिए जवान पैलेट गन का इस्तेमाल करते थे। जिसके कारण चोट लगने से कई की मौत भी हो जाती थी। सैकड़ों उपद्रवी इससे गंभीर रूप से घायल हुए। जिसको लेकर कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और पैलेट गन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की।
रबर गन इस्तेमाल करने का दिया था सुझाव
10 अप्रैल 2017 को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि पैलेट गन प्रयोग करने का मकसद किसी कि जान लेना नहीं होता है। ऐसे में कोर्ट ने कहा कि उपद्रवियों से निपटने में रबड बुलेट का प्रयोग करे। केंद्र ने इसको मान लिया और कुछ वक्त मांगा। फिर रबड़ का बुलेट का प्रयोग होने लगा। इस बुलेट से नुकसान कम होता है। किसी की जान जाने की संभावना कम होती है।
सोनू मिश्रा,पटना (बिहार)